सृजन सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन
वसंत पंचमी के दिन हर साल आयोजित किया जाता है।
हमारे साथ जुड़ें
श्री बालाजी महाराज व संत शिरोमणी मोहनदासजी महाराज की असीम अनुकम्पा से सालासर धाम में श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर और सालासर बालाजी के पुजारी परिवार की प्ररेणा से प्रत्येक साल सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 108 जोड़ो का सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता द्वारा निःशुल्क विवाह सृजन सेवा सदन सालासर में किया जायेगा जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन करा कर पुण्य के कार्य में भागीदार बन सकते हैं। सर्व समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में सभी कन्याओं को एक-एक लाख रूपये का जरूरी घरेलू सामान व मुख्य आभूषण उपहार स्वरूप दिया जायेगा और वर-वधु पक्ष के सदस्यों के भोजन व सभी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
विवाह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म सृजन सेवा सदन व श्री हनुमान सेवा समिति, सालासर से प्राप्त कर सकते हैं।
अध्यक्ष के कलम से
अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरतमंद वर-वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
“श्री सालासर बालाजी के अन्नय भक्त के रूप में ‘‘मैं श्याम सुन्दर अग्रवाल, कलकत्ता निवासी हूँ’’ मैं ओर मेरा परिवार विगत 30 वर्षों से रियल एस्टेट व्यवसाय में है। सृजन रियलटी प्राईवेट लिमिटेड व एन के रियल्टर प्राईवेट लिमिटेड के रूप में कोलकाता में कार्यरत है और सृजन चेरिटेबल ट्रस्ट हमारा पारिवारिक ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट के माध्यम से हम लोग समाज कल्याण के विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते है। सालासर धाम चूरू हमारे ट्रस्ट द्वारा सृजन सेवा सदन (धर्मशाला) व सृजन चेरिटेबल हॉस्पीटल संचालित है। जो पूर्ण रूप से जन सेवा को समर्पित है और इसी कारण हम लोग सालासर बालाजी धाम से जुड़े हुए है, इसलिए सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी 2023 को सालासर धाम में सृजन सेवा सदन में सम्पन्न हुआ है जिसमें 108 जोड़ो का निःशुल्क विवाह सम्पन्न करवाया गया था। जिसमें अपने परिक्षेत्र में ऐसे जरूरत मंद वर.वधु का चयन करके उनका रजिस्ट्रेशन कराकर पुण्य के कार्य में भागीदार बनें।
सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी कन्याओं को एक.एक लाख रूपये का जरूरी घरेलू सामान व मुख्य आभूषण उपहार स्वरूप दिया जायेगा और वर-वधु पक्ष के सदस्यों के भोजन व सभी व्यवस्था ट्रस्ट की तरफ से निःशुल्क रहेगी।”
योग्यता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज़
विवाह के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है
1. वर-वधु का आधार कार्ड
2. वर-वधु का जन्म प्रमाण-पत्र
3. वर-वधु के बैंक खाते की डिटेल
4. वर-वधु के माता पिता का आधार कार्ड
5. वर-वधु के मूल निवास प्रमाण-पत्र
6. वर-वधु की 3-3 पासपोर्ट साइज फॉटो
7. वर-वधु का शपथ-पत्र
8. जनाधार कार्ड भी जरूरी है
इस विवाह समारोह में सभी कन्याओं को 1 लाख रूपये तक उपहार निम्न प्रकार से दिये जायेगें
1. वर-वधु की पोशाक
2. कन्या के नाम से 5100/- रूपये की बैंक एफडी
3. पलंग, सोडिया, रजाई, तकिया व बैडसिट
4. अलमारी व लकड़ी की बाजोट
5. स्टील बर्तन सेट, कोठी व घड़ा
6. पांच साड़ी (सेट)
7. चांदी की पाजेब जोड़ी, बिछुड़ी जोड़ी व एक अंगुठी
8. कान की एक जोड़ी व नाक का कांटा (सोने के)
9. 2 कुर्सी व एक बक्सा आदि सामान दिया जायेगा।
वीडियो गैलरी
पूछताछ करें
हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें